हिमाचल के पहाड़ों में आजकल ट्रैकर घूम रहे हैं. लेकिन बारिश और मौसम खराब होने की वजह से कई ट्रैकर लगातार फंसते जा रहे हैं. ऐसे में माउंट CB 13 और 14 पर 5000 मीटर की ऊंचाई पर फंसे ट्रैकर को बचाने के लिए दो दल रवाना होंगे. अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के 6 पर्वतारोही मनाली से होंगे रवाना.
4 ट्रैकर बैंगलोर के बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक ग्लेशियर की दरार में गिर गया है. जहां पर यह हादसा हुआ है इस जगह की ऊंचाई 15900 फ़ीट है. इससे पहले भी मनाली से निकले ट्रैकर को बचाया गया था.