Follow Us:

बाढ़ आने से यातायात हुआ बाधित, भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश में जारी बरसात से अभी तक 40, 836 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. जिला कुल्लू और लाहौल में नदी-नाले उफान पर हैं…..

डेस्क |

प्रदेश में जारी बरसात से अभी तक 40, 836 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. जिला कुल्लू और लाहौल में नदी-नाले उफान पर हैं. नालों में अचानक बाढ़ आने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में जारी बारिश के बीच मनाली-उदयपुर-पांगी मार्ग बाढ़ आने से ठप हो गया है. वीरवार शाम तक सूबे की 19 अन्य सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रही. उदयपुर के नजदीक थिरोट नाले में वीरवार शाम को बाढ़ आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बीते रविवार को किन्नौर में बादल फटने से आई बाढ़ से ठप हुआ नेशनल हाईवे  शिमला-किन्नौर करीब 50 घंटों बाद वीरवार को बहाल हुआ.

मौसम विभाग ने आज भी बारिश का दौर जारी रहना का पूर्वानुमान बताया हैं. प्रदेश में कहां पर कितना तापमान अधिकतम न्यूनतम रहा हैं. ( ऊना 30.2, 22.4), बा( बिलासपुर 31.0, 23.0), ( चंबा 24.0, 23.1), ( हमीरपुर 30.0, 23.7), (कांगड़ा 28.7, 22.8), (धर्मशाला 26.0, 21.0), (नाहन 26.5, 23.3), ( शिमला 20.8,16.1), ( कल्पा 20.7, 13.6), (केलांग 24.0, 13.0)