-
गोहर उपमंडल में सन पालू नाला के पास गिरी मालवाहक गाड़ी, दो लोगों की मौके पर मौत
-
करीब 24 लोग रिश्तेदारी में शोक जताने जा रहे थे, 20 घायल, कई की हालत गंभीर
-
प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य चलाया, गंभीर घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर
मंडी, विपलव सकलानी: हिमाचल प्रदेश के उपमंडल गोहर की कोट देवीदहड़ सड़क पर रविवार को सन पालू नाला के पास एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक छोटा मालवाहक वाहन, जिसमें झामड़ और भूरला गांव के लोग सवार थे, अपने किसी रिश्तेदार के निधन पर शोक जताने के लिए देवधार जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में करीब 24 लोग सवार थे। यह घटना रविवार दोपहर घटी, जब वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और खाई में लुढ़क गया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया। उपचार के दौरान बोधराज (38) पुत्र लछि राम और नीलमणि पुत्र शाहड़डू निवासी भुरला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, और सभी घायलों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। एसएचओ देवराज ने जानकारी दी कि पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन की ओवरलोडिंग और खराब सड़क स्थितियों को संभावित कारण माना जा रहा है।
यह हादसा एक बार फिर हिमाचल की दुर्गम सड़कों पर सफर के जोखिम को सामने लाता है, जहां अब भी यातायात नियमों की अनदेखी और पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी जानलेवा साबित हो रही है।

वहीं, जालंधर-मंडी-अटारी राष्ट्रीय राजमार्ग 03 पर रविवार सुबह पारच्छू ढांक के पास एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ। इसी दौरान चंडीगढ़ से बसाहीधार जोगिंद्रनगर जा रही एक टेंपो ट्रैवलर पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर सड़क पर पलट गई। ट्रैवलर में सवार 11 यात्री बाल-बाल बच गए, हालांकि तीन को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा है।
घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब ट्रैवलर पारच्छू ढांक के समीप पहुंची। अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और चट्टानें गिरने लगीं, जिनमें से एक बड़ी चट्टान ट्रैवलर के टायर से टकरा गई। इससे वाहन असंतुलित होकर सड़क पर ही पलट गया। यदि ट्रैवलर ढांक से नीचे गिरती तो बड़ा हादसा होना तय था।
ट्रैवलर में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसी समय एक एचआरटीसी की बस भी पास से गुजरी, जो भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।
गौरतलब है कि इस एनएच-03 पर चौड़ीकरण का कार्य जारी है, जिसके चलते पारच्छू ढांक समेत कई स्थानों पर पहाड़ी कटाई हो रही है। यह हादसा भी उसी क्षेत्र में घटा जहां कटाई की जा रही थी। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों पर जोर दिया जा रहा है।



