Follow Us:

क्रिकेट मैच देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Tragic incident in Nirmand. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड विकास खंड के सांवरी ढांक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब रमेश नेगी और उसका दोस्त सुरजीत ठाकुर क्रिकेट मैच देखने जा रहे थे।

शिकायतकर्ता सुरजीत ठाकुर ने बताया कि वह और रमेश नेगी (शिमला जिले के ननखड़ी तहसील के घडोली गांव निवासी) थाचवा से चाटी की ओर पैदल जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने रमेश को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन रमेश को 10-12 फीट तक घसीटता ले गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

घायल रमेश को तुरंत महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर ले जाया गया, जहां से उसे खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी आनी चंद्र शेखर कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।