Shimla Bhadrash road accident: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के भद्राश के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को नाजुक हालत में सिविल अस्पताल खनेरी में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में चौथा व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस और स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सोमवार देर शाम हुआ, जब हिमाचल नंबर (HP 06 B 5069) की टाटा पंच गाड़ी भद्राश से करीब दो किलोमीटर दूर एक गहरी खाई में गिर गई। वाहन में चार लोग सवार थे। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी भद्राश से ननखड़ी की ओर जा रही थी।
घायल व्यक्ति इस समय बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों और मृतकों की पहचान को लेकर जांच जारी है। घटना स्थल पर एक पुलिस टीम तैनात है, जो स्थानीय निवासियों के सहयोग से लापता व्यक्ति की तलाश में लगी हुई है। हादसे की विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।