Follow Us:

धर्मशालाः दवा प्रतिरोधक टीबी के नए दिशा निर्देशों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का धर्मशाला में किया आयोजन

मनोज धीमान |

धर्मशाला में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दवा प्रतिरोधक टीबी के नए दिशा निर्देशों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पतालों के नोडल अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, फार्मासिस्ट, टीवी कार्यक्रम के सुपरवाइजरी स्टाफ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरुदर्शन गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि सभी टीबी मरीजों की दवा प्रतिरोधक जांच यूडीएसटी 1 सप्ताह के अंदर सुनिश्चित की जाए वह सभी मरीजों को 1 सप्ताह के भीतर दवाई आरंभ कर दी जाए। उन्होंने मरीजों को सारी सुविधाएं देने पर बल दिय।

सिविल अस्पताल पालमपुर से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर प्रताप ने दवाई प्रतिरोधकता की जांच के बारे में विस्तार से चर्चा की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरके सूद ने बताया कि नई दिशा निर्देशों के अनुसार बिना टीकों के मरीजों का इलाज हो पाएगा, जिससे कि मरीजों को सुविधा रहेगी वहीं मरीजों का इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भी नहीं जाना पड़ेगा वह घर के नजदीक बिना दाखिल हुए इलाज आरंभ हो जाएगा। टीवी विशेषज्ञ डॉ एमके गुप्ता ने मरीजों की समय-समय पर होने वाली जांच के बारे में प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर व्योम भारद्वाज ने इस बात पर बल दिया कि मरीज को कोई भी समस्या होने पर तुरंत जांच की सुविधा उपलब्ध हो, उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए आने जाने का किराया देने का प्रावधान भी है।