Follow Us:

प्रदेश सरकार का तोहफा, ट्रांसजेंडर को भी मिलेगी पेंशन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश सरकार ट्रांसजेंडर वर्ग को तोहफा देते हुए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब पेंशन स्कीम के तहत ट्रांसजेंडर्स भी पेंशन का लाभ उठा सकेंगे। इससे पहले पेंशन स्कीम का फायदा गरीब, विधवाएं और अपंग व्यक्तियों को ही मिलता था। इस स्कीम के तहत जिसकी वार्षिक आय 35000 हज़ार से कम है और जो गरीब BPL और अन्तोदय की श्रेणी में हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रांसजेंडर इस स्कीम का फायदा पंचायत के माध्यम से ले पाएंगे। इसके लिए उन्हें पंचायत से संपर्क करना होगा जिसके बाद कुछ फॉरमेलिटिज़ होंगी जो उन्हें पूरी करनी होगी।

जिला सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता अधिकारी संजीव संजीव कुमार शर्मा के बताया की सरकार ने गरीबों के हितो के लिए बहुत सी स्कीम चलाई हैं पर इनका फायदा कुछ ही लोग तक पहुंच पाता है। इसलिए हम कोशिश करते है कि जो भी स्कीम सरकार की तरफ से होती है वे योग्य उमीदवारों तक पहुंचे।