Follow Us:

मंडी: मेडिकल कालेज में हो अंग कलेक्शन और ट्रांसप्लांट की सुविधा

|

मंडी:वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी इकाई के अध्यक्ष अशोक अवस्थी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानाचार्य नेरचौक मेडिकल कॉलेज, डॉक्टर डीके वर्मा से मिला और प्रबंधन से स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई !

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रेस सचिव ध्रुव मल्होत्रा ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में विशेष सुविधाएं जैसे ट्रांसप्लांट की सुविधा और अंग दान के लिए अंग कलेक्शन केंद्र (आई बैंक , किडनी तथा अन्य अंगों के लिए) तथा अंग  रिट्रईवल केंद्र की स्थापना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई तथा यह मांग की गई की इस कॉलेज में आई बैंक का संचालन अतिशीघ्र बेहद जरूरी है !

इन सभी मुद्दों पर प्रिंसिपल डॉक्टर वर्मा एवं अन्य स्टाफ ने सकारात्मक पहल और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया !

प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ के इस  सकारात्मक आश्वासन का अध्यक्ष, व प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य शमशेर मन्हास, सचिव उमेश शर्मा और रणजीत सिंह ने आभार जताया!