परिवहन मंत्री ने नगरोटा में ने आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई, शिक्षा एवं परिवहन से जुड़ी करीब 15 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाएं लोगों को समर्पित की। इस दौरान जीएस बाली ने नगरोटा बगवां क्षेत्र में बनने वाली तीन बहाव सिंचाई कुहलों की आधारशिलाएं रखीं। जीएस बाली ने कहा कि क्षेत्र की भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने 2.80 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बालू ग्लोआ-घीण-मोरठ जसाई पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया।
फार्मेसी कॉलेज के खंड का लोकार्पण
इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नगरोटा में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार फार्मेसी काॅलेज के प्रथम खंड का लोकार्पण किया। कॉलेज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहें हैं।
वाहन पंजीकरण शाखा का शुभारंभ
जीएस बाली ने नगरोटा बगवां एसडीएम कार्यालय में वाहन पंजीकरण शाखा का भी शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर के समीप वाहन पंजीकरण सेवा उपलब्ध होगी।
20 लाख से निर्मित कल्याण भवन का लोकार्पण
जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के सेराथाना में नगरोटा कल्याण समिति द्वारा 20 लाख रुपये से निर्मित कल्याण भवन का लोकार्पण किया।
नगरोटा बगवां में 3 बस सेवाओं को दिखाई हरी झंडी
परिवहन मंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए नगरोटा बगवां में तीन बस सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। ये बसें चामुंडा-टांडा-तीसा-भजराड़ु, नगरोटा-घोड़ब-नगरोटा और पठानकोट-मनाली के रूट पर चलेंगी।