परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगम के विभिन्न रूटों, बसों के उचित रख-रखाव और अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत की और मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधाओं और उनकी संतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निगम प्रबंधन को निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी बस अड्डों, कार्यशालाओं और ढाबों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए और निगम के मापदण्डों की अनुपालना नहीं करने वाले ढाबों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने निर्देश दिए कि अधिकारियों, चालकों, परिचालकों और सहायक स्टाफ की भर्ती के लिए प्रक्रिया की अनुपालना की जाए। उन्होंने निगम स्टाफ की समयबद्ध पदोन्नतियां करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अवगत करवाया गया कि निगम में आगामी तीन से छह महीनों में लगभग 1400 रिक्तियां भरी जाएंगी।