Follow Us:

परिवहन मंत्री ने किया बड़ोह बस स्टैंड का उद्घाटन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज यानि 24 सितंबर को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बड़ोह में  1 करोड़ 30 लाख की लागत से  निर्मित अन्तर्राज्यीय बस अड्डे का उद्घाटन किया है। इस दौरान बाली ने कहा कि  हिमाचल सरकार राज्य में बस अड्डों के विकास के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवा रही है। यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

जीएस बाली ने कहा कि  प्रदेश में बड़े पैमाने पर नए बस अड्डों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन कार्यों पर करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुरक्षित, भरोसेमद तथा आरामदेय परिवहन सेवायें प्रदान करने पर बल दे रही है।

इसके बाद जीएस बाली ने नगरोटा बगवां के नजदीक 61 मील में 5 करोड़ से निर्मित HRTC की कार्यशाला का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला परिवहन निगम की आधुनिकतम कार्यशालाओं में से एक होगी। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन और बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा 70 लाख से बनाई जाने वाली निरीक्षण कुटीर नगरोटा का भी शिलान्यास किया है।

इससे पूर्व बाली ने बलोल-चंदरोट में 75 लाख रुपये से बनी जल उठाऊ पेयजल  योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजना से दो हजार लोग लाभान्वित होंगे। बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को उनके घरद्वार पर पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं। इसके अतिरिक्त कृषि गतिविधियों को और अधिक लाभप्रद बनाने के लिये प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार पर बल दिया गया है।