परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को शिमला के अन्तर्राज्यीय बस अड्डा टूटीकंडी में राज्य स्तरीय कार्यालय परिसर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री ने बस अड्डा परिसर में साफ-सफाई की और परिसर में बसों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया और ‘सिगंल-यूज-प्लास्टिक का करें बहिष्कार’ संदेश वाले कपड़े से बने बैग भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सिगंल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार से न केवल प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी बल्कि इससे होने वाली बीमारियों से भी बचाव होगा। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस स्वच्छता अभियान से जुडे और इसे सफल बनाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद से ही सफाई को विशेष महत्त्व दिया और इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए। इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छता की सोच को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि प्रदेश के हर नागरिक को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा सके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके।