Follow Us:

परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी मंच का सरकार के खिलाफ विरोध, आत्म*दाह की दी चेतावनी

|

Self-Immolation Warning Transport Pensioners: हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक  हमीरपुर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंच के जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने की। बैठक में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश और प्रदेश सचिव नंदलाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में पेंशन से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई और 28 अक्टूबर को पेंशन न मिलने पर सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट किया गया।

जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर सरकार ने गोल्डन जुबली मनाई, लेकिन परिवहन पेंशनरों को इसके बावजूद कोई राहत नहीं मिली। मुख्यमंत्री ने 28 अक्टूबर को पेंशन देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा अब तक सिर्फ भाषणों तक ही सीमित रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को पेंशन और वेतन समय पर मिल गया, लेकिन परिवहन पेंशनरों के खातों में आज तक पेंशन नहीं आई है। इस पर ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह उन पेंशनरों के साथ धोखा कर रही है, जिन्होंने अपनी जवानी जनता की सेवा में बिताई। उन्होंने कहा कि दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर पेंशनरों को किसी भी प्रकार का वित्तीय लाभ नहीं दिया गया, जो निंदनीय है।

अजमेर ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मंच पहले से ही संघर्षरत है और पांच जिलों में धरने-प्रदर्शन कर चुका है। अब 20-21 नवंबर को हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच का अधिवेशन घुमारवीं के जग्गन पैलेस में होने जा रहा है, जहां आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि मंच चुप नहीं रहेगा क्योंकि वे हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं।