Follow Us:

भरमौर-हरच्छू बस सेवा बंद, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

|

Bharmour transport updates : भरमौर से हरच्छू जाने वाली हिमाचल परिवहन निगम की मिनी बस लंबे समय से बंद होने के कारण सिरडी और बंडग्राम पंचायत के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बंडग्राम पंचायत के लिए यह एकमात्र परिवहन सेवा है, जो सुबह पौने पांच बजे चलती थी। हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद यह सेवा बंद कर दी गई, जबकि हरच्छू तक का मार्ग पूरी तरह बहाल किया जा चुका है।

सिरडी पंचायत की प्रधान अनीता कपूर और बंडग्राम पंचायत की प्रधान शुभा देवी ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि अगर मार्ग सुचारू है तो परिवहन सेवा को फिर से शुरू किया जाए ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।

उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि हरच्छू तक का मार्ग पूरी तरह ठीक है और इसका प्रमाण पत्र भी विभाग द्वारा जारी किया गया है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही इस दिशा में कदम उठाएगा।