Follow Us:

PGI चंडीगढ़ में हिमकेयर योजना के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध

पी. चंद, शिमला |

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी हिमकेयर योजना के तहत उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बैठक में जानकारी दी कि पीजीआई चण्डीगढ़ में हिमकेयर योजना स्वास्थ्य कार्ड से सम्बिन्धित सहायता के लिए सहायता काउंटर स्थापित किया गया है। यहां पर इस कार्य के लिए कर्मी नरेन्द्र से मोबाईल नम्बर 076967-59990 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह सहायता काउंटर पीजीआई चण्डीगढ़ के न्यू ओपीडी एक्सटेंशन ब्लॉक में स्थापित किया गया है।   

हिमकेयर योजना से प्रदेश के वे सभी नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं जो महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर हैं। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि हिमकेयर योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया 31 मार्च, 2020 तक दोबारा शुरू की गई है।