चंबा के कबायली क्षेत्र पांगी से 10 विदेशी और 6 भारतीय ट्रैकर लापता बताए जा रहे हैं। जम्मू-तरूंडी ट्रैक के लिए निकले इन सैलानियों को खोजने की कोशिश लगातार जारी है। फिलहाल सिग्नल नहीं मिलने से पिछले 3 दिनों से इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
ट्रैकरों के लापता होने की सूचना मिलनेके बाद पांगी प्रशासन ने एक टीम रेस्क्यू के लिए भेझी थी। लेकिन, अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पायी है। जानकारी के मुताबिक ट्रैकरों के पास 29 सितंबर तक खाने-पीने की व्यवस्था है। ऐसे में टीम पांगी किलाड़ में ही उनके लौटने का इंतजार करेगी।
दरअसल, दिल्ली की एक एजेंसी ने शुक्रवार को पांगी उपमंडल प्रशासन से संपर्क किया और 10 विदेशी तथा 6 भारतीय ट्रैकर्स से संपर्क नहीं होने की बात बतायी। 17 सितंबर से यह दल पांगी पहुंचा हुआ था और उसके बाद शियूण पंचायत के टंवाग से आगे जम्मू-तरूंडी ट्रैक पर निकला था।