Follow Us:

कुल्लू और मंडी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

|

Earthquake Tremors: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में मंगलवार को फिर से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। दोपहर 12:02 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस होते ही जिलावासी सहम गए और कई लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। दो दिन पहले भी कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र मंडी जिले में 3.3 किलोमीटर की गहराई पर था, और इसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर पैमाने पर आंकी गई। हालांकि, तीव्रता कम होने के कारण किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है।