Follow Us:

टनल निर्माण और आधुनिक तकनीक से आएगी जनजातीय विकास में तेजी

|

Tribal Areas Development:  राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट हाउस में पांगी और भरमौर क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए सड़कों, पेयजल, और विद्युत सुविधाओं में सुधार के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। मंत्री ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार, जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सड़कों से जोड़ने का कार्य तेज गति से हो रहा है और यह अगले दो वर्षों में पूरा किया जाएगा।

टनल निर्माण पर बल और आधुनिक तकनीक अपनाने के निर्देश
राजस्व मंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए टनल निर्माण की संभावनाएं तलाशी जाएं। साथ ही, विकास कार्यों में नवीन प्रौद्योगिकी अपनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार ने अभियंताओं की वित्तीय शक्तियों को बढ़ाने और निविदा प्रक्रिया में तेजी लाने के कदम उठाए हैं ताकि विकास कार्य शीघ्र पूरे हो सकें।

पांगी में विद्युत ग्रिड को मजबूत बनाने के निर्देश
पांगी क्षेत्र में सर्दियों के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 11 केवी विद्युत ग्रिड के तहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की पहुंच और विद्युत आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

पेयजल और सिंचाई योजनाओं में तेजी
IPH विभाग के अधिकारियों को पेयजल और सिंचाई योजनाओं के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि कार्यों में ढिलाई बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जनजातीय भवनों के रखरखाव पर विशेष जोर
राजस्व मंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी और चंबा में जनजातीय भवनों के बेहतर रखरखाव और नूरपुर में निर्माणाधीन भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘आबा धरती’ अभियान के तहत जनजातीय भवन निर्माण के लिए नई योजनाएं तैयार करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा, आवासीय आयुक्त पांगी, मुख्य अभियंता (IPH, लोक निर्माण, और विद्युत विभाग) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।