जिला बिलासपुर में शनिवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर स्थान पर सडक के आर-पार फंसे ट्राले और तीन अन्य ख़राब ट्रकों ने हाईवे की रफ्तार रोक दी। देखते ही देखते हाईवे पर जाम कई-कई किलोमीटर लम्बा पहुंच गया। बता दें कि शनिवार सुबह बिलासपुर से किरतपुर की तरफ भारी मशीनरी को ले जाता हुआ एक ट्राला नम्बर (RJ-06JC-3477) बनेर स्थान पर बने के तीखे मोड़ को काटते समय बीच सडक में फंस गया। देखते ही देखते हाईवे के दोनों और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस थाना स्वारघाट की टीम थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची और करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्राले को सडक से किनारे हटाया गया।
वहीं, स्वारघाट से गंभरपुल के बीच खराब हुए तीन अन्य ट्रकों ने भी स्थिति को ओर विकराल बना दिया। जाम के चलते स्कूली बसें भी डेढ़ से दो घंटे देरी से पहुंची। जाम के चलते कुछ निजी बसें अपने रूट पर न जाकर रास्ते से ही मुड गयी तो वहीं एचआरटीसी,सीटीयु, पंजाब रोड़वेज की बसें दो से तीन घंटे जाम में फंसी रही। हालंकि पुलिस ने तो एक तरफा यातायात बहाल कर दिया लेकिन लोग जल्दी निकलने के चक्कर में विपरीत दिशा से वाहन निकालते रहे और जाम लगता रहा। खबर लिखे जाने तक भी जाम का सिलसिला जारी है।