पूरे देश में जीएसटी और रोजाना ईंधन तेलों की कीमत तय किए जाने के विरोध में शनिवार को भी देशभर के ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। हिमाचल में भी 80 हजार ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहेगी। सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच मांगों को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद शुक्रवार को हड़ताल का फैसला लिया गया था।
ट्रक ट्रांसपोर्टरों की मांग है डीजल की कीमतों में कमी, टोल टैक्स फ्री करना और डीजल-पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। ट्रक-मालिकों का दावा है कि वे लोग जीएसटी की वजह से काफी मुसीबत झेल रहे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विद्या रतन ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।