Agniveer Recruitment Hamirpur: हमीरपुर के अणु स्थित सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में जारी थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन मंगलवार सुबह 1600 मीटर दौड़ का शुभारंभ सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा ने किया। इस अवसर पर थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस दिन का विशेष आकर्षण ऊना जिले के दो जुड़वां और दो अन्य सगे भाइयों की सफलता रही। ऊना जिले की तहसील हरोली के गांव बसाली के जुड़वां भाई कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने 1600 मीटर दौड़ सहित सभी ग्राउंड टेस्ट सफलतापूर्वक पास किए। वहीं, तहसील बंगाणा के गांव टांडा झिकला के दो सगे भाई संदीप कुमार और विपन कुमार ने भी ग्राउंड टेस्ट पास कर मेडिकल परीक्षण के लिए क्वालीफाई किया।
यह भर्ती रैली युवाओं के लिए अपने सपने पूरे करने का अवसर प्रदान कर रही है। अग्निवीर बनने का सपना संजोए युवाओं के बीच जोश और उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।