जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लिए रोहतांग दर्रा होकर अभी एचआरटीसी की बस सेवा जारी है। जब तक मौसम ठीक रहेगा लोगों के लिए ये सुविधा बहाल रहेगी। 15 नवम्बर के बाद हर साल रोहतांग दर्रे को यातायात के लिए बंद कर दिया जाता है, लेकिन, इस बार मौसम ठीक होने के चलते अभी एचआरटीसी ने बस सेवा बहाल रखने का निर्णय लिया है।
एचआरटीसी के इस फैसले से लाहौल स्पीति के लोगों को राहत मिली है। बर्फबारी होने से पहले तक लोग रोहतांग दर्रा आर-पार कर सकेंगे। सोमवार को कुल्लू से केलांग के लिए दो बसें चलाई गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंगल चंद मनेपा ने बताया कि कुल्लू से एक अन्य बस को केलांग भेजा जाना है। जिसके चलते सोमवार सुबह दो बसें केलांग के लिए रवाना की गई।