जिला चंबा के पांगी में दो बच्चे एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हैं जिसका इलाज पूरे विश्व में नहीं है। इस बीमारी का नाम है मेटाक्रोमेटिक लोको डिस्ट्रॉफी (Metacromatic loco distrophy) (MLD)। यह मामला हिमाचल के चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के शून गांव का है। बिट्टू राम के दो लड़के इस बीमारी से ग्रस्त हैं।
इस बीमारी का शिकार बड़ा बेटा 10 साल का है और उसको सात साल की उम्र में यह बीमारी हुई थी। दूसरा बेटा भी 7 साल का है, उसमें भी इस बीमारी के लक्षण आ गए हैं। बिट्टू राम गरीब परिवार से संबंध रखता है। ऐसे में दोनों बच्चों का इलाज करवाने में दिक्कत आ रही है।
आखिर कौन है इसका जिम्मेदार
हिमाचल बचाओ मंच ने विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राष्ट्रपति, जनजातीय मंत्रालय और मुख्यमंत्री से परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है। सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर जनजातिय क्षेत्र पांगी मे इस तरह की बीमारियां कैसे पनप रहीं हैं।चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में कोई भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं है जिस कारण वहां के लोगों को समय रहते बीमारियों का पता नहीं चल पाता।