प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कहर को लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार को लोगों की सुरक्षा के देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए जल्द प्रभावी कदम उठाने की बात कही है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 22 मौतें होना सरकार के लिए अलार्मिंग स्थिति है। सरकार को पहले ही इसकी रोकथाम के लिए कदम उठा लेने चाहिए थे। लेकिन अब तो सरकार के मंत्रियों को भी विधानसभा में स्वाइन फ्लू हो गया है।
सरकार ने दो मंत्रियों सुरेश भारद्वाज एवं राम लाल मार्कंड़य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने सभी मंत्रियो को तो इंजेक्शन लगा कर सुरक्षित कर दिया है लेकिन सदन में विधायक भी हैं जिनकी सुरक्षा भी जरूरी है । सरकार को आम लोगों की चिंता होनी चाहिए।
उधर, मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाइन फ़्लू को लेकर स्थितिः नियंत्रण में है। अस्पतालों में मरीजों की जांच की जा रही है। दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। हां दो मंत्रियों के स्वाइन फ़्लू की चपेट में आने की सूचना भी उन्हें मिली है।