Follow Us:

कोटखाई मामला: CBI की मुश्किलें बढ़ीं, नार्को टेस्ट से मुकरे दो पुलिस अधिकारी

पी. चंद, शिमला |

कोटखाई गुड़िया गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई की परेशानी बढ़ गई है। सूचना है कि दो पुलिस अधिकारी नार्को टेस्ट देने से मुकर गए हैं। इससे पहले ये दोनों पुलिस अधिकारी नार्को टेस्ट देने के लिए तैयारी थे और कोर्ट ने भी सीबीआई को नार्को टेस्ट करवाने की इजाजत दे दी थी। लेकिन, ऐन मौके पर ये दोनों पुलिस अधिकारी नार्को टेस्ट करवाने को मना कर रहे हैं।

गुड़िया मामले की सुनवाई 21 सितंबर को है और इसमें सीबीआई को मामले की फाइनल स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में देनी है। लेकिन इन अधिकारियों के नार्को से मना करने पर अब सीबीआई की मुश्किल बढ़ती दिख रही हैं और मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है। खबर तो ये भी है कि सीबीआई कोर्ट से और वक़्त की मांग कर सकती है।