Follow Us:

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मिले गोलियों से छलनी दो पुलिसकर्मियों के शव

|

Udhampur policemen death: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह पुलिस वैन के अंदर दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए, जिनके शरीर पर गोलियों के निशान थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि घटना तड़के करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर हुई। पुलिस वैन में शव मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस दल पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

प्रारंभिक जांच में संदेह जताया गया है कि यह मामला आपसी विवाद का हो सकता है, जिसमें दोनों पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं। हालांकि, विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सकेगा।