सोमवार की रात को सोलन शहर के शामती क्षेत्र में आसमान से आफत बरसी है। अचानक से नाले में भारी मात्रा में मलबा व पानी का गया जिसके नीचे आने से दो मंजिला भवन ढह गया। जबकि इसके आलावा साईं मंदिर का गेट, एक ट्रांसफार्मर, बाइक व एक गाड़ी भी मलबे के नीचे दबी है। प्रशासन ने आसपास के आठ से दस भवनों खाली करवा दिया है। इस घटना में मत्स्य विभाग के भवन को भी नुकसान पहुंचा है।
सड़क पर मलबा आने की वजह से सोलन राजगढ़ मार्ग बंद हो गया है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाए जाने का कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रात्रि करीब 2 बजे शामती साईं मंदिर के साथ लगते नाले में अचानक से भारी मात्रा में पानी व मलबा आ गया। खतरे को देखते हुए सोमवार को दिन में ही लोगों ने यहां आसपास के भवनों को खाली कर दिया था। शामती में रहने वाले सोहन लाल व नेक राम का भवन इस घटना में मलबे के नीचे दब कर गिर गया है।