Follow Us:

हमीरपुरः फुटपाथ साथ लगती दुकानों के सामने टू व्हीलर खड़े, राहगीरों को हो रही चलने में परेशानी

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के नादौन चौक से ओल्ड एसडीएम चौक तक बने फुटपाथ साथ लगती दुकानों और घरों के लिए आफत बड़ गई है। क्योंकि जब यहां पर फुटपाथ बनाया गया था तो जिला प्रशासन की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की थी। पर देखा जाए तो, जो फुटपाथ नादौन चौक से ओल्ड एसडीएम चौक तक बनाया गया है उस पर लोग अपनी गाड़ियां ऐसे टू व्हीलर तो अंदर ले जा रहे हैं पर जो फोर व्हीलर हैं। उनके लिए यह समस्या आ रही है कि उनके जो फोर व्हीलर है वह घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, उसने यह भी मांग की है कि यहां पर एक पार्किंग होती थी वह भी फुटपाथ के चलते बंद हो गया है।
 
देखा जाए तो जो फुटपाथ प्रशासन ने लोगों के चलने के लिए बनाया है। पर लोग अपने टू व्हीलर ले जा रहे हैं औऱ कई तो फुटपाथ पर ही अपने टू व्हीलर खड़े कर देते हैं। जिसके चलते लोगों को चलने में परेशानी भी होती है। वहीं, लोगों ने यह मांग की है कि फुटपाथ में अपने घर तक गाड़ी ले जाने के लिए इसका कोई प्रावधान प्रशासन करें, यदि प्रशासन इसका कोई प्रावधान नहीं करता है। तो प्रदर्शन होगा और चक्का जाम भी कर सकते हैं। देखा जाए तो प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए राय दी थी कि लोहे का एक स्टैंड बना ले, जब गाड़ी निकालनी हो या अंदर ले जानी हो तो कुछ समय तक वहां पर लुफ्त स्टैंड के सहारे से गाड़ी अंदर ले जा सकते हैं।