Follow Us:

कुल्लू: जेसीबी से मोड़ दिया ब्‍यास का पानी, तीन घंटे नदी के बीच फंसी रही दो महिलाएं

गौरव, कुल्लू |

मनाली के अलेऊ गांव में ब्यास नदी के बींच फंसी दोनों महिलाओं को करीब अढ़ाई घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया गया है। यह महिलाएं सूखी लकड़ियां लेने ब्यास नदी के बीच बने टापू पर गईं हुई थीं। इसी दौरान ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया और यह दोनों नदी के बीचों बीच फंस गईं। जिन्हें प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया। मामले की पुष्टि एसडीएम मनाली रमन गरसंगी ने की है।

बता दें कि ब्यास नदी के बीच बने टापू में सूखी लकड़ियां लेने गईं दो महिलाएं नदी के जलस्तर बढ़ने से वहीं फंस गईं। घटना दोपहर करीब एक बजे की थी। जब उपमंडल मनाली में ब्यास नदी की लहरों को जेसीबी मशीनों से अलेउ गांव (पर्वतारोहण संस्थान) की ओर मोड़ा गया। इससे अलेउ गांव में नदी का जलस्तर बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि जिस समय पानी को मोड़ा गया, उस समय अलेउ गांव की दो महिलाएं सूखी लकड़ियों को लेने के लिए नदी के बीच बने हुए टापु में गई हुई थीं, जोकि अब ब्यास नदी के बीचों-बीचों फंसी हुई हैं। वहीं, अलेउ गांव के ग्रामीण जेसीबी से पानी को उनके गांव की ओर मोड़ने से खासे खफा हैं और उन्होंने इसका विरोध भी जताया है।