Two Years Remarkable Congress celebration: कांग्रेस सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की पूर्णता पर आयोजित “दो साल, बेमिसाल” समारोह को लेकर हमीरपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने की, जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से 3,500 लोग इस समारोह में भाग लेने के लिए बिलासपुर पहुंचेंगे।
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद 2,200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हिमाचल प्रदेश के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा राहत के लिए 9,000 करोड़ रुपये की राशि अभी तक जारी नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवंटित 3,296 करोड़ रुपये में हिमाचल को कोई हिस्सा नहीं दिया, जबकि हिमाचल पर्यटन क्षेत्र में अग्रणी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी है। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समारोह को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।