<p>कोरोना संक्रमण की चेन और कमर तोड़ने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है। सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं जिससे विश्वविद्यालय, कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई पर भी ब्रेक लग गया है। ऐसे में किसी की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए यूजीसी ने घर बैठे पढ़ाई करने की व्यवस्था के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देश दिए हैं।</p>
<p>विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नॉलोजी का प्रयोग करते हुए ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट कटेंट हासिल करने के लिए दस लिंक बताए हैं जिसमें छात्रों सहित शिक्षकों के लिए भी पोर्टल पर रिसर्च जर्नल पढ़ने की सुविधा है। छात्र ऑनलाइन ही नए कोर्स में प्रवेश भी ले सकते हैं। यूजीसी सचिव ने शिक्षक और छात्रों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में दस महत्वपूर्ण लिंक का भी उल्लेख है जिसमें यूजी और पीजी स्तर पर जारी सभी विषयों से लेकर रिसर्च के लिए कंटेंट मौजूद हैं।</p>
<p>वहीं, एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार चौधरी ने पहले से ही अपने शिक्षकों, विभागाध्यक्षों और शैक्षणिक अधिष्ठाताओं को निर्देश दिए हैं कि छात्रों को यूनिवर्सिटी का पहले से इस्तेमाल हो रहा स्टडी कंटेंट ऑनलाइन स्टडी सॉफ्टवेर, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, ईमेल, वीडियो कॉन्फ़ेरेंसी, व्हाट्सऐप पर अध्ययन सामाग्री घर बैठ कर उपलब्ध करवाते रहें ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हों और साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के चलते लॉकडाउन, सरकार और प्रसाशन के निर्देशों तथा यूजीसी के निर्देशों का पालन करते हुए छात्र घर बैठे ही पढ़ाई करें।</p>
<p>इससे छात्र आने वाली परीक्षाओं की ठीक से तैयारी कर सकेंगे। कुलपति ने सभी छात्रों और शिक्षकों से लॉकडाउन के निर्देशों तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने और सोशल मीडिया में कोरोना को लेकर अफवाहें से बचने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा है। शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि यूजीसी द्वारा सुझाए गए दस महत्वपूर्ण ऑनलाइन स्टडी लिंक के बारे में भी छात्रों को अवगत करवाएं।</p>
Shimla Winter Carnival Traffic: शिमला में विंटर कार्निवल के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने 4 जनवरी…
Kashmiri vendors in Himachal: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवी में कश्मीरी फेरी वालों…
Shimla Winter Carnival Cultural Event: विंटर कार्निवाल 2024 की तीसरी संध्या पर पर्यटन निगम के…
Bus tragedy in Bathinda: पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा…
CM Sukhu tribute Dr. Manmohan Singh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने…
Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार, 28 दिसंबर 2024…