Follow Us:

108 एम्बुलेंस कंपनी GVK को सरकार का अल्टीमेटम, व्यवस्था सुधारो वरना छोड़ो संचालन

पी. चंद |

हिमाचल में 108 एम्बुलेंस का संचालन कर  कर रही जीवीके कंपनी की लापरवाही पर सरकार ने सख्त रवैया अपना लिया है । स्वास्थ्य विभाग ने समय पर एम्बुलेंस मुहैया न करवाने को लेकर कंपनी से जवाब भी तलब किया।विभाग् ने कंपनी को जल्द से जल्द व्यवस्था सुधारने को कहा है।  स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कंपनी को व्यवस्था को सुधारने को कहा है और कंपनी एम्बुलेंस नहीं चला पा रहा है तो वे स्वेच्छा से इसका संचालन छोड़ दे। सरकार और स्वास्थ्य विभाग खुद 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन करेगा।

विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से लोगों को समय एम्बुलेंस न मिलने की शिकायतें आ रही है। जिसको देखते हुए कंपनी को इसको लेकर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सरकार कंपनी को समय पर माकूल धनराशि मुहैया करवा रही है और कंपनी का दायत्व बनता है वे लोगो को एम्बुलेंस मुहैया करवाये। उन्हीने  पूर्व सरकार के समय जीवीके कंपनी को 2022 तक एम्बुलेंस संचालन का कार्य दिया है और अब सरकार कंपनी को इसका सही संचालन करने के ही निर्देश दिए है।

बता दें कि प्रदेश में एम्बुलेंस की सेवा लोगों को समय पर नहीं मिल रही है जिसके चलते लोगो की मौत भी हो रही है। कंपनी एम्बुलेंस में डीजल मुहैया नही करवा रही है और जगह जगह सड़क किनारे ही एम्बुलेंस खड़ी की जा रही है ओर जब लोग एम्बुलेंस के लिए फोन किया जा रहा तो उन्हें एम्बुलेंस खराब होने का हवाला दिया जा रहा है। शिमला में भी बीते दिन समय पर एम्बुलेंस न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई थी।