Follow Us:

ऊना: BJP प्रवक्ता राम कुमार और सत्ती के करीबी सहित 19 लोग कोरोना पॉजिटिव

दिक्षा बैंस |

ऊना में बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार सहित 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राम कुमार औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष भी हैं। वहीं, ऊना उपमंडल के जलगरां टब्बा से 35 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव पाया गया है जोकि वित्तयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती का करीबी है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तैनात 38 वर्षीय स्टाफ नर्स और उसका 41 वर्षीय पति पॉजिटिव पाए गए हैं। 57 वर्षीय चिंतपूर्णी थाना में तैनात एसएचओ भी पॉजिटिव पाए गए हैं। यह कोरोना योद्धा संक्रमित के संपर्क में आये थे।

इसके अलावा पुलिस थाना अंब में तैनात 41 वर्षीय पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह कोरोना योद्धा ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित के संपर्क में आया था। उपमंडल गगरेट के मावा सिंधिया का 34 वर्षीय युवक पॉजिटिव हुआ है यह संक्रमित के संपर्क में आया था। हरोली उपमंडल के सलोह में निर्माणाधीन ट्रिपल आईटी में काम करने वाले 4 श्रमिक पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी उम्र 21, 28, 28 और 48 साल है यह चारों संक्रमित के संपर्क में आये थे।

वहीं, उपमंडल हरोली के ही टाहलीवाल का 32 वर्षीय युवक संक्रमित हुआ है । संक्रमित के संपर्क के चलते इसका सैंपल हुआ था। उपमंडल हरोली के पंडोगा का 26 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। यह संक्रमित के संपर्क में आया था। उपमंडल ऊना के लोअर कोटला कलां का 29 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है । यह संक्रमित के संपर्क में आया था। उपमंडल ऊना के ही कुठार खुर्द का 08 माह का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है, यह भी संक्रमित के संपर्क में ही आया था। उपमंडल गगरेट के रायपुर का 32 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है इसमे फ्लू के लक्षण थे। वहीं, पीडब्ल्यूडी में तैनात 54 वर्षीय एक्सीयन भी संक्रमित पाए गए है इनमें फ्लू के लक्षण थे।

गगरेट उपमंडल के भंजाल का 46 वर्षीय पत्रकार भी पॉजिटिव हुआ है फ्लू के लक्षणों और संक्रमित के संपर्क में आने के बाद इनका सैंपल हुआ था। ऊना शहर के विवेक नगर का 37 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है यह एचडीएफसी बैंक का मैनेजर है । इसमे भी फ्लू के ही लक्षण थे। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 532 हो गई है जिसमें से 370 रिकवर और 159 एक्टिव केस है जबकि तीन संक्रमितों की मृत्य हो चुकी है।