ऊना जिला में सोमवार को माइग्रेटेड इन पॉजिटिव के दो और मामले आये सामने आए हैं। यहां हरोली उपमंडल के गांव गौंदपुर जयचंद स्थि एक उद्योग के 21 वर्षीय और 23 वर्षीय 2 कामगार पंजाब से आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों मरीज बिहार के रहने वाले हैं और यहां कंपनी के क्वार्टज में रह रहे हैं । संक्रमित पाए गए दोनों मरीज अपने साथियों के साथ कंपनी की बस में बिहार से ऊना पहुंचे थे। इससे पहले इन श्रमिकों के पंजाब के लुधियाना में कोरोना के टेस्ट हुए थे जहां से आज आई रिपोर्ट में यह दोनो संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को खड्ड स्थित कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। वहीं, उद्योग को सील करने को लेकर भी प्रशासनिक कदमताल शुरू हो चुकी है। बता दें कि इसी उद्योग का एक कामगार रविवार को भी पॉजीटिव आया था। इन 2 नए मामलों के साथ ही जिला में माइग्रेटेड इन मामलों को संख्या हुई 10 हो गई है। इसमें से 05 रिकवर और 05 एक्टिव केस हैं।