ऊना के बाथू में हुए ब्लास्ट मामले में मुख्य अभियुक्त रोहित पूरी को एसआइटी टीम ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। ये जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में दी है। बताया जा रहा है कि यही वे आरोपी है जिसमें अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री को ऊना में चलाया था। एक अनहोनी होने से दर्जन भर लग मौत के मुंह में समा गए। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गौरतलब है कि ऊना के बाथू में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि 13 के करीब लोग झुलस गए थे। अब इस मामले में मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 तक पहुंच चुका है जबकि अभी भी 7 से 8 लोग घायल हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार ने मृतक और घायल के परिवारों का राहत राशि जारी करने की बात कही थी और मुख्यमंत्री ने 7 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा था।