जिला ऊना न्यायालय परिसर का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कोर्ट परिसर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया। कोर्ट परिसर में सैनिटाइजर की प्रकिया जारी कर दी गई। जानकारी के अनुसार पिछले कल टांडा मेडिकल कॉलेज जांच को भेज गए सैम्पलस में न्यायालय परिसर में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। व्यक्ति की कोर्ट में पयादे के पद पर नियुक्त है और वह अपने बेटे के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। इसके बाद कोर्ट को आगामी आदेशों तक बंद करने का फैसला लिया गया है। कोर्ट परिसर में सैनिटाइजर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि इससे पहले डीसी आफिस में भी एक मामला संक्रमित आने के बाद ऑफिस दो दिनों तक बंद रहा था। कोरोना कहर इस हद तक बढ़ गया है कि अब सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना संक्रमित के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जिससे कि सरकार और प्रशासन के समक्ष भी बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों को सचेत रहने की अपील की है और सरकार के दिशानिर्देशों की पालना करने को कहा है।