Follow Us:

1972 में आज ही के दिन बने थे ऊना, हमीरपुर और सोलन जिला, मनाया गया जश्न

जसबीर |

आज के दिन में 1 सितंबर 1972 को कांगड़ा जिला की ऊना और हमीरपुर तहसीलों को जिला में तब्दील कर दिया गया था। ये जानकारी पूर्व मंत्री जीएस बाली ने देते हुआ कह कि इनके साथ-साथ महासू जिला को तोड़कर सोलन जिला का गठन हुआ था। हिमाचल गठन और पुनर्गठन में डॉक्टर यशवंत सिंह परमार जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है। 1972 से आजतक तीनो जिले प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर हैं और आगे भी इसी तरह उन्नति करें, यह कामना मैं करता हूं। तीनों जिलों की जनता को आज के दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।

गांधी चौक पर किया बैंड डिस्प्ले

वहीं, हमीरपुर जिला के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर होमगार्ड के बैंड दस्ते ने शानदार बैंड डिस्प्ले किया। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने मधुर धुनों से लोगों का मनोरंजन किया। स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों और आम राहगीरों ने होमगार्ड के बैंड दस्ते की हिंदी और पहाड़ी धुनों की स्वर लहरियों का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 49 वर्षों के सफर के दौरान जिला हमीरपुर ने कई सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।