Follow Us:

ऊना: उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए इच्छुक 31 अगस्त तक करें आवेदन

रविंद्र ऊना |

जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना ओम प्रकाश ने बताया कि विकास खंड हरोली के तहत ग्राम पंचायत खड्ड के गांव अप्पर खड्ड व ग्राम पंचायत सलोह और विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत बुढवार के गांव खोलीं में उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी हैं। उचित मूल्य की दुकान चलाने के लिये सार्वजानिक संस्थान या सार्वजानिक निकाय जैसे पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियां, महिलाओं व उनके द्वारा  संचालित समूह, एकल नारी (महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रभाषित) विधवा नारी (जिसके बच्चे उस पर आश्रित हों) शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति) जो उचित मूल्य की दुकान को कुशलतापूर्वक संभालने में सक्षम हो, भूतपूर्वक सैनिक, शिक्षित बेरोज़गार (जिनके परिवार से कोई स्थाई नौकरी में कार्यरत न हो) एवं हिमाचल प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन निर्धारित दस्तावेज़ों सहित 31 अगस्त, 2019 तक कार्यालय जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला ऊना में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, अपंगता, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ ओबीसी आदि सभी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां सलंग्र करें।