Follow Us:

ऊना: शराब कारोबारियों ने सरकार से शराब का कोटा कम करने की उठाई मांग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लॉकडाउन के बीच ऊना में शराब का कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा है, इसलिए ऊना वाइन एसोसिएशन ने सरकार से शराब के कोटे को 50 प्रतिशत घटाने या फिर कोटा ओपन करने की मांग उठाई है। शराब कारोबारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वो पहली जून से अपनी शराब की दुकाने बंद कर देंगे।

जिला वाईन एसोसिएशन ऊना के अध्यक्ष गौरव खन्ना ने कहा कि ठेकेदारों के पास इतने भी पैसे नहीं है कि आने वाले समय में एक्साइज विभाग को फीस जमा करवा सकें। इसका सबसे बड़ा कारण पर्यटक का न आना भी है। इसके अलावा बॉर, रैस्टोरेंट भी बंद पड़े हुए है। साथ ही बॉर्डर के साथ लगते ठेकों पर भी आवाजाही पूरी तरह बंद है, जिससे शराब कारोबार को नुक्सान हो रहा है।

खन्ना ने कहा कि कर्फ्यू के बीच लोगों के कामकाज बंद है, जिससे आर्थिकी कम हो गई है। ऐसे में शराब की सेल न होने के कारण ठेकेदार बेवस हो चुका है। उन्होंने सरकार से मांग है कि ठेकों के कोटा को या तो 50 प्रतिशत कम कर दिया जाए या फिर ओपन कोटा कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ठेकेदारों के बारे में सोचे अन्यथा 1 जून को अपने ठेके बंद करने में विवश हो जाएंगे।