जिला ऊना पुलिस ने एसएचओ दर्शन के नेतृत्व में देर रात ऊना से ऊना अम्ब रोड पर अवेध शराब की बिक्री को लेकर दुकानों, ढाबों और ठेकों के साथ चल रहे अहातों पर पुनः दबिश दी। इस दौरान मंजूर न होने के बावजूद लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। यहां तक कि कुछ दुकानदार और लोग तो पुलिस से बहस तक करने लग पड़े। पुलिस की रेड से शराब माफिया में हड़कंप सा मच गया।
एसएचओ ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे जबकि बिना अनुमति चल रहे अहातों का शटर डाउन करवाया। एसएचओ ने इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों और शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। पुलिस की रेड देखकर कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें बन्द करना ही मुनासिव समझा।
पुलिस ने जगह-जगह दुकानों में छापेमारी की। इसके अलावा पुलिस ने बार मे भी रिकार्ड को खंगाला। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा की अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायतें आ रही थी। जिसके तहत निरीक्षण किया गया। पुलिस कागजी करवाई करने में जुटी है।