ऊना में बढ़ती रेल सेवाओं के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने शहर के स्टेशन पर दूसरी लूप लाइन को मंजूरी दे दी है। इस लूप लाइन को ऊना स्टेशन में हाल में तैयार किये गए दूसरे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर बिछाया जाएगा।
इस फैसले की जानकारी को देते हुए उत्तर रेलवे की एडवाइजरी कमेटी के सदस्य सुमित शर्मा ने बताया की लूप लाइन के निर्माण पर 10 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। ये पैसे इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग कामों पर खर्च किये जाएंगे।
शर्मा ने बताया की नंगल–तलवाडा के निर्माण कार्य के लिए दौलतपुर चौक से हिमाचल बॉर्डर तक 90 फीसदी भूमि अधिग्रहण कर ली गई है। 5.5 किलोमीटर के इस निर्माण कार्य पर जल्द ही काम शुरु किया जाएगा। नंगल–तलवाडा रेल लाइन के पूरा होने पर दिल्ली, चण्डीगढ़, जालंधर, पठानकोट और जम्मू के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।