जिला ऊना के पुलिस थाना गगरेट के तहत सलोह बेरी में ईंट भट्टा पर काम कर रहे 25 बंधुआ मजदूरों को एसडीएम गगरेट ने आजाद करवाया है। बताया गया की ईंट भट्टा मालिक ने इसे होशियारपुर पंजॉब के एक ठेकेदार को दिया था। यहां पर करीब 25 मजदूर बंधुआ मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। एसडीएम विनय मोदी, पुलिस कर्मी और एक एनज़ीओ की मदद से भट्टा मालिक की कैद से रिहा करवाया गया औऱ काम करने वाले मजदूर लुधियाना पंजाब और ज़िला छतीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे है।
एसडीएम गगरेट ने ईंट भट्टा मालिक के पास से इन लोगो के आधार कार्ड, 90 हजार रकम भरें हुए चेक जिस पर मजदूरों के दस्तखत है, साथ में अन्य दस्तावेज भी बरामद किए है। मामले की जानकारी क्षेत्र के एक एनज़ीओ को मिली एनज़ीओ द्वारा एसडीएम गगरेट को इस मामले की सूचना दी गई। एसडीएम गगरेट द्वारा गगरेट पुलिस के सहयोग से इन्हें छुड़वाया गया। हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है कि जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा। उधर एसडीएम विनय मोदी ने कहा कि बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।