Follow Us:

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऊना SP उतरे सड़क पर

रविन्दर, ऊना |

जिला ऊना में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खुद एसपी दिवाकर शर्मा को सड़क पर उतरना पड़ा। जिसे देख कर सभी लोग हैरान रह गए। दिवाकर शर्मा ने एएसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हाइवे के किनारों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। वहीं, एसपी ने आदेशों के अवहेलना करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

दरअसल ऊना में बस अड्डा बदलने के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने के लिए काफी मुश्किलें पेश आ रही थी। यहां तक की लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इसी को देखते हुए आज एसपी को सड़क पर उतरना पड़ा।