ऊना पुलिस ने दो लोगों को चूरा पोस्त (भुक्की) के साथ दबोचा है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों की गाड़ियों को भी कब्जे में लिया गया है। आरोपियों की पहचान अरनियाला निवासी 39 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ शंभू और ऊना शहर के वार्ड दो स्थित गुरूसर मोहल्ला निवासी प्रितपाल सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक अरनियाला निवासी राकेश कुमार उर्फ शम्भू को गाड़ी नंबर एचपी 31सी 6500 से 11.350 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामद की गई। जबकि ऊना के गुरूसर मोहल्ला निवासी प्रितपाल सिंह को गाड़ी नंबर एचपी67टी 3467में पुलिस ने 11.400 किलो ग्राम चूरा पोस्त के साथ दबोचा।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एपडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।