आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ऊना ने एक अनूठी तरकीब निकाली है। पहली बार मतदान करने पर युवाओं को उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति के साथ लंच करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए 18-19 साल के युवाओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है।
19 मई 2019 को पहली बार अपना वोट देने जा रहे युवाओं को वोट डालने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त के साथ दोपहर भोज (लंच) का भी मौका मिलेगा। इसके लिए युवाओं को मतदान के बाद उंगली पर लगी नीले रंग की स्याही के साथ अपनी सेल्फी खींचनी होगी और इसे अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड करना होगा, साथ ही सेल्फी को स्वीप ऊना फेसबुक पेज के साथ टैग करना होगा।
स्वीप फेसबुक पेज के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय टैग की हुई सेल्फी की छंटनी करेगा। इसके बाद पहली बार मतदान करने वाले 25 युवाओं को उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति के साथ ऊना में शानदार लंच करने का मौका मिलेगा। जिला के अंतर्गत आने वाले सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों से 5-5 युवाओं का चयन किया जाएगा और उन्हें दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय 25 भाग्यशाली युवाओं से स्वयं संपर्क स्थापित कर उन्हें आमंत्रित करेगा।
क्या कहते हैं जिला निर्वाचन अधिकारी
इस अनूठी स्कीम के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि इसका मकसद मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना है। युवा देश के भाग्य विधाता हैं और उन्हें देश के इस महात्यौहार यानी लोकसभा चुनाव-2019 में भी अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से कई शिक्षण संस्थानों में युवाओं को वोटिंग की अहमियत के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 19 मई को बड़ी तादाद में युवा अपने वोट का महत्व जान कर मतदान में शामिल होंगे।