Follow Us:

कांगड़ाः ज्वालामुखी के कथोग में सर्वसम्मति से चुनी गई प्रधान, लोगों ने पेश की मिसाल

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा जिला जो प्रदेश में अक्सर चर्चा का विषय रहता है चाहे वो कोई भी फील्ड क्यो न हो इस बार कांगड़ा चर्चा में इस लिए है क्योंकि उन्होंने सर्वसम्मति से अपना प्रधान चुन लिया है। मामला है ज्वालामुखी के साथ लगती ग्राम पंचायत कथोग के बाहनी वार्ड एक का जहा के मतदाताओं ने समझदारी का परिचय देते हुए इंद्रप्रीत को सर्वसम्‍मति से पंच चुन लिया है। वार्ड के सभी लोगों ने यह सहमति बनाई कि इंद्रप्रीत के विरुद्ध कोई भी प्रत्याशी नामांकन नहीं भरेगा और उनके विरुद्ध कोई भी नामांकन न भरने के कारण वार्ड बाहनी एक का पंच उन्‍हें सर्वसम्‍मति से घोषित कर दिया गया है। वार्ड के ग्रामीणों का कहना है कि इस बार उन्होंने अपने वार्ड से मिलनसार, पढ़ी लिखी और युवा समझदार उम्‍मीदवार को निर्विरोध चुन कर पंचायत में भेजा है।

इंद्रप्रीत एमएससी बीएड हैं और एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके पति दीपक भी निजी नौकरी करते हैं और इनकी एक 5 साल की बेटी भी है। वार्ड पंच चुने जाने के बाद इंद्रप्रीत ने सभी वार्ड के लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि वह वार्ड के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और बाहनी वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाएंगी। इसके लिए जल्द ही वार्डवासियों के साथ मिलकर आदर्श वार्ड बनाने की योजना आरंभ की जाएगी। उन्होंने कहा वार्ड में पक्के रास्तो का निर्माण करवाना, सोलर लाइट लगवाना, वार्ड में बैंच आदि लगवाना और बिजली, पानी, सड़क उनकी प्राथमिकता रहेगी।