ऊना की एक युवती ने गुड़िया हेल्प लाइन 1515 पर मदद मांगी है। युवती ने 1515 पर फोन किया और बताया कि वह ऊना के बंगाणा की है। उसे नहीं पता कि वह इस वक्त कहां है लेकिन यह जरूर लग रहा है कि जहां वो है वह शिमला की तरह है। इतना कहते ही युवती ने फोन काट दिया। उसके बाद से युवती का फोन बंद चल रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही अलर्ट कर दिया है जबकि पुलिस टीम मदद को निकल चुकी है।
जानकारी के अनुसार बंगाणा थाना के तहत एक गांव की कालेज पड़ने वाली 19 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी है। युवती सरकारी कालेज की छात्रा है। रोजाना की तरह वह कालेज गयी थी लेकिन देर शाम 4 बजे उसके नम्बर से गुड़िया हेल्प लाइन 1515 पर मदद के लिए फ़ोन आया। जिसमे उसने बताया कि वह उसे लग रहा है कि वह ऊना में नहीं है शिमला में है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।
वहीं सूत्रों से यह भी पता चला कि छात्रा सुबह से कालेज ही नही पहुंची है। सूचना मिलते ही पुलिस भी रवाना हो गयी है। युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं की कहीं किसी ने युवती का अपहरण तो नहीं कर लिया है। अगर युवती मुसीबत में है तो उसकी मदद केसे की जाए। युवती ऊना से शिमला कैसे पहुंच गई। पुलिस मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। अभी तक स्थिति स्पष्ट नही हो पाई है। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।