देश में एनसीआरटी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 'निष्ठा' की शुरुआत हो चुकी है। त्रिपुरा से शुरू हुए निष्ठा कार्यक्रम को हिमाचल में भी शुरू कर दिया गया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में 354 अध्यापकों को स्टेट रिसोर्स ग्रुप के रूप में तैयार किया जाएगा। प्रथम चरण में निष्ठा के तहत बिलासपुर, चंबा, सिरमौर, शिमला, लाहुल, किन्नौर और सोलन जिलों के 140 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो चरणों में होगा। दूसरे चरण में बाकी बचे शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिमला में हुई इस ट्रेनिंग के बारे में प्रोफसर सेनापति डायरेक्टर एनसीआरटी ने बताया कि इन शिक्षकों को स्टेट रिसोर्स ग्रुप के रूप में तैयार किया जाएगा। ये आगे 41 हजार प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। अभी किन्नौर, शिमला, सोलन और सिरमौर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। बाकी बचे शिक्षकों को दूसरे चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें देश के 42 लाख से ज्यादा अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अध्यापकों, प्राथमिक स्कूलों के मुख्य अध्यापकों और राज्य शिक्षा अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।