Follow Us:

मंडी: जेल में अंडरट्रायल कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मंडी जिले की जेल में एक अंडरट्रायल कैदी की मौत का मामला सामने आया है। कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की वजह से शख्स की मौत हुई है। बता दें कि अंडरट्राल कैदी हाल ही में चरस तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था और न्यायिक हिरासत में चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, ड्रग तस्करी के मामले में जोगिंद्रनगर के धर्मपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा था। गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उसे शिमला ले जाने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी। उधर, जेल अधीक्षक डॉ। मदन कुमार का कहना है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मामले की जांच सौंपी गई है। न्यायिक जांच में अगर लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।