Follow Us:

हिमाचल युवा बेरोजगार महासंघ 23 दिसंबर को मंडी में करेगा धरना प्रदर्शन

|

 

Unemployment Himachal: हिमाचल युवा बेरोजगार महासंघ ने प्रदेश सरकार की नई नीतियों और अधूरी वादों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महासंघ के मंडी जिला संयोजक विशाल ने प्रैस वार्ता में जानकारी दी कि 23 दिसंबर को मंडी के सेरी मंच पर महासंघ द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया जाएगा।

विशाल ने बताया कि महासंघ सरकार से मांग करता है कि गेस्ट टीचर पॉलिसी और आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया को तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को सुचारू रूप से चलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इसके साथ ही, जब तक ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू नहीं होतीं, ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। वर्ष 2022 में भरे गए फॉर्म की परीक्षा जल्द करवाने और पेपर लीक मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग भी उठाई गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 5 लाख सरकारी नौकरियों का जो वादा किया था, वह अभी तक अधूरा है। 58 वर्ष की आयु तक स्थायी नौकरी देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। इसके विपरीत, सरकार की नई नीतियां बेरोजगारी को और बढ़ावा दे रही हैं।

महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती है, तो प्रदेश भर में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। साथ ही, कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों का घेराव भी किया जाएगा। महासंघ का कहना है कि प्रदेश का युवा पिछले दो वर्षों से भर्ती प्रक्रिया के ठप पड़ने के कारण गहरी निराशा में है और वह अब निर्णायक कदम उठाने के लिए तैयार है।